सौहार्द्वपूर्ण वातावरण की परंपरा बरकरार रखेंः अंशदीप
- विभिन्न समुदायांे के प्रतिनिधियांे ने सौहार्द्धपूर्ण वातावरण बनाए रखने का भरोसा दिलाय
बाड़मेर। बाड़मेर जिले मंे भाईचारे एवं सौहार्द्धपूर्ण वातावरण के साथ त्यौहार मनाने की परंपरा रही है। इस गौरवपूर्ण परंपरा को बरकरार रखें। आगामी दिनांे मंे आने वाले त्यौहारांे एवं चुनाव के दौरान सांप्रदायिक सौहार्द्व एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सब मिलकर प्रयास करें। जिला कलक्टर अंशदीप ने बुधवार को कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हॉल मंे आयोजित शांति समिति की बैठक के दौरान यह बात कही।
जिला कलक्टर अंशदीप ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती के मनाई जा रही है। उन्हांेने जाति एवं धर्म को छोड़कर सबको साथ लेकर चलने का संदेश दिया था। उन्हांेने कहा कि गांधी जी के संदेश को आगे बढाते हुए देश के विकास मंे योगदान दें। जिला कलक्टर ने कहा कि किसी भी प्रकार की सूचना के संबंध मंे तत्काल जिला प्रशासन अथवा पुलिस को सूचित करें। उन्हांेने विभागीय अधिकारियांे को त्यौहारांे के अवसर पर विशेष रूप से पानी ,बिजली एवं विद्युतापूर्ति संबंधित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी ने विभिन्न समुदायांे से आपसी समन्वय एवं सौहार्द्व बनाए रखने की अपील की। उन्हांेने कहा कि हम सबकी जिम्मेदारी है कि सौहार्द्वपूर्ण माहौल बनाए रखें। उन्हांेने सुनी-सुनाई बातांे पर विश्वास नहीं करने के साथ समाज के मौजीज लोगांे से अपनी जिम्मेदारी निभाने का अनुरोध किया। उन्हांेने कहा कि पुलिस की ओर से अवैध आतिशबाजी बेचने वालांे के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान जिला कलक्टर अंशदीप एवं पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी ने दीपावली के अवसर पर अग्निशमन संबंधित पुख्ता व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्हांेने फायरबिग्रेड के साथ अतिरिक्त पानी के टैंकरांे की व्यवस्था करने तथा अस्पतालांे मंे बर्न यूनिट संचालित करने के निर्देश दिए। बैठक मंे नगर परिषद के आयुक्त पवन मीणा को आदर्श स्टेडियम मंे रावण दहन तथा आतिशबाजी की दुकानांे के लिए समुचित इंतजाम सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। इस अवसर पर दुर्गाष्टमी, महानवमी, विजयादशमी एवं दीपावली पर्व के दौरान पुख्ता कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के संबंध मंे विचार-विमर्श किया गया। अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार शर्मा ने त्यौहारांे के अवसर पर विभिन्न विभागांे की ओर से की जाने वाली व्यवस्थाआंे के संबंध मंे आवश्यक निर्देश दिए। उन्हांेने आवारा जानवरांे की धरपकड़ कर नंदी गौशाला भिजवाने के लिए कहा। इस दौरान सीमा जन कल्याण समिति के संरक्षण अंबालाल जोशी, कौमी एकता समिति के अध्यक्ष एवं एडवोकेट धनराज जोशी, सामाजिक कार्यकर्ता नजीर मोहम्मद, मुस्लिम समाज अध्यक्ष हाजी अब्दुल गनी, ओमप्रकाश गर्ग मधुप, पूर्व शिवसेना प्रमुख बसंत खत्री, ऑल इंडिया कौमी एकता कमेटी के महामंत्री अबरार मोहम्मद समेत शांति समिति के विभिन्न सदस्यों ने सुझाव देने के साथ शहर की समस्याआंे से अवगत कराया। बैठक मंे युआईटी सचिव अंजुम ताहिर समां, पुलिस उप अधीक्षक विजयसिंह, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.कमलेश चौधरी, अधिशाषी अभियंता हजारीराम बालवां, अश्विनी कुमार जैन, कोतवाल रामप्रताप सिंह समेत विभिन्न गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।