निकाय चुनाव का घमासान शुरू
टिकटों के तिक्कड़म में लगे नेता बालोतरा में 45 वार्ड, भाजपा ने खोला चुनाव कार्यालय दिव्य पंचायत न्यूज नेटवर्क
बालोतरा। नगरीय निकाय चुनावों का लेकर स्थानीय नेताओं की चलेगी, पार्षदों में साथ-साथ बिगुल बज चुका हैं, वार्डो की लॉटरी सक्रिय कार्यकर्ता भी अपने के साथ ही पार्षद बनने का ख्वाब कांग्रेस में भी विधायक मदन प्रजापत नकाय देखने वाले नेता सक्रिय हो गये हैं तो नेताओं के आगे-पीछे घूम और राजस्व मंत्री हरीश चौधरी के कर पार्षद टिकट की जुगत कई वार्ड परिसिमन के बाद बदलने से ईशारे के बगैर टिकट मिलना करने में जुट गये हैं। वहीं बिगडे समीकरणों के चलते वर्तमान मुश्किल होगा। दूसरी और पार्षद बनने का पार्षद भी अपनी जमीन तलाशने में ऐसे में नगर परिदष चुनाव लड़ने को ख्वाब देखने वाले नेता लगे हुए हैं, साथ ही लॉटरी खुलने के नेताओं ने मंत्री और विधायक के दर पर धोक लगाना शुरू कर दिया ।
प्रसासों अपने वार्डो में अंदरूनी बाद कई वार्ड रिर्जव हो गये हैं, ऐसे में सूत्रों ने बताया कि विधायक की राय मशवीरा के बाद टिकटों पर पक्का ठप्पा सर्वे करवा कर भी अपनीअपनी जीत निश्चित मानने वाले नेताओं राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ही लगायेंगे। दूसरी ओर भाजपा में भी केन्द्रिय मंत्री अपनी जीत का गणित की भी नींद उड़ी हुई हैं कि अब किस कैलाश चौधरी निकाय चुनावों में टिकट वितरण में रूचि दिखा सकते हैं। बिठा रहे हैं। वार्ड में जाकर अपना भाग्य दांव पर लगाये। बड़ी बात हो यह हैं कि चैयरमेन बनने का ख्वाब देखने वाले नेताओं के वार्ड भी आरक्षित हो गये हैं, ऐसे में इन नेताओं के सामने दोहरी चुनौति उभर रही हैं, कहां से लड़े परिसीमन के बाद बालोतरा नगर परिषद क्षेत्र में इस बार बदलाव हो गया हैं। कई वार्ड तो एक से दो हो गये हैं चुनाव, नये वार्ड से गणित नही बैठी तो वार्डो की संख्या 35 से बढकर 45 हो गई हैं। ऐसे में अब तो कई वार्डो में दूसरे वार्डो के हिस्से जोड़े गये हैं, ऐसे ऐसे नेताओं का चेयरमैन बनने का बोर्ड बनाने के लिए एक दल के लिए 23 पार्षद जीतना वोटों का गणित बिगडेगा जो अंततः चैयरमेन की सीट सपना भी धूमिल हो जायेगा। अतिआवश्यक होगा। परिसीमन के बाद कई वार्डो में तक को आंच पहंचायेगा।