अग्रसेन जयंति महोत्सव को लेकर विभिन्न प्रतियोगिता आयोजित
बालोतरा। महाराजा श्री अग्रसेन महाराज के जन्मोत्सव पर आयोजित होने वाली सांस्कृतिक संध्या की तैयारियों जोरों से चल रही है। सांस्कृतिक मंत्री शरद गोयल ने बनाया कि 29 सितम्बर को आयोजित होने वाली सांस्कृतिक संध्या में मुख्य आकर्षण का केन्द्र शिव तांडव,गणेश महोत्सव,वृक्षारोपण संदेश,राजस्थानी संस्कृति की झलक, पुलवामा हमले का परिदृश्य व अग्रसेन की गौरव गाथा रहेगा। सम्पूर्ण कार्यक्रम को रियोग्राफी भरत शर्मा व मिनाश्री गोयल के निर्देशन में हो रही है। सह सांस्कृतिक मन्त्री भरत गर्ग व महिला सांस्कृतिक मंत्री विनिता गोयल कार्यक्रम की तैयारियों में जुटी हुई है। प्रवक्ता पुर्णप्रकाश गुप्ता ने बताया कि अग्रसेन क्रिकेट प्रतियोगिता नं. 2 स्कूल में रखी गई जिसमें 6 टीमो ने भाग लिया। दुसरी प्रतियोगिता गल्र्स व महिलाओं के लिये कैरम प्रतियोगिता अलग रखी गई, जिसमें करीबन 60-65 बालिका व 50-55 महिलाओं ने भाग लिया। उन्होने बताया कि रविवार को सुबह 6 बजे योग शिविर का आयोजन किया जायेगा।